logologo

Internal Complaints Committee

Media Coverage

Media Coverage

04/11/2019

International Day for the Elimination of Violence against Women, 25 November 2021

27/11/2021


शिक्षा

प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठानी होगी: प्रो.सीमा हकीम


ByMohammad Rafiq

November 26, 2021


अलीगढ़, 26 नवंबरः महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवसके अवसर परआन्तरिक परिवाद समितिकी ओर सेमहिलाओं के बढ़ते शोषण और उसके उन्मूलनविषय पर आई.सी.सी. भवन में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में आई.सी.सी. की पीठासीन अधिकारी प्रोफेसर सीमा हकीम, समिति के अन्य सदस्य, प्रोफेसर संगीता सिंघल, डा फज़ीला शाहनवाज़, डा सुबूही अफज़ल, अदीला सुल्ताना हिंदी विभाग, डा नीलोफ़र उस्मानी, समाज कार्य विभाग, डा मोहम्मद उज़ैर, आई.सी.सी. और अन्य विभाग के कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जेएन मेडिकल कालिज की वरिष्ठ प्रोफेसर एवं आई.सी.सी. की पीठासीन अधिकारी प्रोफेसर सीमा हकीम ने वक्ताओं एवं श्रोतागणों का स्वागत करते हुए महिलाओं की घरेलू हिंसा और उसके उन्मूलन के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठानी चाहिए। यह कार्य सबसे पहले हमें अपने परिवार से प्रारंभ करना होगा। यदि एक व्यक्ति अन्य पांच व्यक्तियों को इसके लिए जागरुक करेगा तो निश्चित रूप से एक दिन पूरा समाज परिवर्तित हो जायेगा। आई.सी.सी. की सदस्य एवं शरीर विज्ञान विभाग की प्रोफेसर संगीता सिंघल ने कहा कि माता-पिता को अपने लड़की-लड़कों का पालन-पोषण एक समान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था से ही लड़की को पराया धन कहकर उसको लड़कों से कमतर नहीं समझना चाहिए। बाल्यावस्था का यही लालन-पोषण भविष्य में लिंग असमानता का भाव विकसित करता है।

हिंदी विभाग की अस्सिटेंट प्रोफेसर डा0 नीलोफ़र उस्मानी नेमहिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवसके उद्देश्य को बताते हुए इन पंक्तियों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और हिंसा को रोकना है। तभी परिवार, समाज और देश का विकास होना है।उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को इस समाज से निर्णय लेने की आज़ादी लेनी है, स्वयं ही अपने सामाजिक और कानूनी अधिकारों को पहचानना है। वह कमज़ोर नहीं, लाचार नहीं, है तो बस भेदभाव की शिकार, उसे तो बस अब अपने अधिकारों के लिए लड़कर बराबरी का दर्जा लेना है। यदि उसके शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की सुविधा सुनिश्चित की जाये, तोे वह दिन दूर नहीं जब उसकी पहचान पिता-पति-पुत्र से होकर खुद ही के नाम से हो जाये।आई0सी0सी0 की सदस्य एवं इतिहास विभाग की अस्सिटेंट प्रोफेसर डा0 फज़ीला शाहनवाज़ ने कहा कि यह जो दिवस मनाये जाते हैं यह केवल समाचारपत्रों के शीर्षक तक ही सीमित नहीं होने चाहिए बल्कि इनके उद्देश्यों को व्यावहारिक जीवन में लागू करना चाहिए। महिलायें स्वयं अपने पर हो रहे शोषण को नहीं समझ पाती है। वह इसको अपनी नियति समझकर झेलती रहती हैं।आई.सी.सी. की सदस्य एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग की सी0एम00 डा0 सुबूही ने बताया कि कई स्थानों पर महिलायें ही महिलाओं पर अत्याचार करती हैं। कोविड-19 के कारण महिलाओं की घरेलू हिंसा में बढ़ोत्तरी हुयी है। आई0सी0सी0 की सदस्य एवं जे0एन0एम0सी0एच0 की अदीला सुल्ताना ने कहा कि महिलाओं का केवल शारीरिक शोषण ही नहीं होता है बल्कि मानसिक और भावात्मक शोषण भी होता है। अपने को कमतर समझने के कारण वह अपने पर होने वाले शोषण को स्वीकार करती चली जाती है। इतिहास विभाग के शोधार्थी मुजतबा अहमद ने बताया कि महिलाओं को अपने शोषण के विरुद्ध स्वयं बोलना होगा। उसको साहसी, आत्मनिर्भर होकर ही समानता का अधिकार मिल सकता है। कर्मचारी वर्ग से ताजदार हुसैन ने यू0एन00 में स्त्री-पुरुष समानता को लेकर चल रहे मुहिम के बारे में बताया।


ICC CONDUCTS AN AWARENESS PROGRAMME (9.12.2021)

11/12/2021

ICC CONDUCTS AN AWARENESS PROGRAMME

Aligarh, December 10, 2021 | Public Relation Office


Aligarh, December 10: To mark the inception of Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition & Redressal Act, 2013), an awareness program was held on 9th December, by Internal Complaints Committee (ICC), Aligarh Muslim University.

Addressing the program, Prof Seema Hakim (Presiding Officer ICC) highlighted the conception of the Act following the landmark decision in the case Vishakha & Others Vs State of Rajasthan which eventually resulted in framing guidelines given in the Vishakha case to redress grievances pertaining to workplace sexual harassment and to provide a safe a secure environment to women.

Special guest on the occasion Prof Zaki Anwar Siddiqui (Member In-Charge, Land and Garden), praised the working of ICC and said that it is a pillar of strength to the working women in AMU.

The program was also addressed by ICC members. Prof Sangeeta Singhal (Dept Physiology, JNMC, and Member ICC) educated the audience on “What is sexual harassment” and “How we can define workplace”. She said, “sexual harassment” includes the unwelcome act or behavior whether directly or by implication like the physical contact or advances, a demand or request for sexual favor making sexually colored remarks and showing indecent photos, and any other unwelcome physical, verbal, non-verbal conduct of a sexual nature.

Mr Javed Saeed (Secretary Saifi Education Trust and Member ICC) defined “what is a complaint and what are the complaints that can be entertained in the Internal Complaints Committee”. He discussed what should be the content of the complaint. The complaint which is fake and fraudulent in nature is not entertained in the ICC, he stressed.

Dr Subuhi Afzal (Medical Officer and Member of ICC ) deliberated upon “who is the aggrieved women” to more clarify the point she said the Act recognizes the right of every woman to a safe and secure workplace irrespective of her age of employment/ work status.

Ms Adila Sultana (Section Officer JNMCH and Member ICC) emphasized the legal perspective of the Sexual Harassment of Women at Workplace. She said that the members of ICC are the members of the Enquiry Committee and the whole process of enquiry is to be completed within the stipulated time of 90 days.

When a complaint is received it is mandatory to take action within 7 days of receipt of the complaint and the ICC makes sure to dispose of the case in a time-bound manner, she added.

Ms Adiba Naseem (Student of MBBS, JNMC, and Member ICC) discussed the “Sexual Harassment of women at workplace- the student perspective”. We have to make our society more conscious about the safety of the girls.


Public Relations Office

Aligarh Muslim University



Awareness Programme 9.12.21

11/12/2021

Awareness Programme 9.12.21

publicationpublication