सुलेमान हाल में शोक सभा
NEWS.ALIGARH, January 12, 2021 | NEWS.PUBLIC_RELATION_OFFICEअलीगढ़, 12 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के सर शाह सुलेमान हाल में एमटीएस के पद पर कार्यरत श्री अंसार के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हाल के प्रवोस्ट प्रो. सलमान हमीद ने की।
प्रो. सलमान हमीद ने शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अंसार ने लगभग 11 वर्ष किचिन अटेंडेंट के रूप में अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्य के कारण ही हाल के सभी लोगों में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी समेत 4 बच्चों को छोड़ा है।
शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर हाल के समस्त वार्डन और हाल कर्मियों ने भी स्वर्गीय अंसार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रृद्वांजलि अर्पित की।
जनसंपर्क कार्यालय
अमुवि, अलीगढ़।